Newsतीजा का महापर्व: 'करूभात' खाकर सुहागिनों ने शुरू किया पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत
छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक, तीजा पर्व का उल्लास चारों ओर छा गया है। पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने अपने सबसे कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत कर दी है। सोमवार की रात महिलाओं ने 'करूभात' की पारंपरिक रस्म निभाकर इस व्रत का संकल्प लिया।