NewsBlood Sugar and Moon: क्या चांद की चाल बिगाड़ सकती है आपके शुगर का हाल? विज्ञान से जानें पूरा सच
सदियों से हम सुनते आए हैं कि चंद्रमा का हमारी जिंदगी, मूड और नींद पर गहरा असर होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या चांद की कलाएं (phases) हमारे शरीर के अंदरूनी सिस्टम, जैसे कि ब्लड शुगर लेवल को भी प्रभावित कर सकती हैं? आइए, इस दिलचस्प दावे के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्यों को समझते हैं।